May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मार्च 2020। पूरे बीकानेर जिले में सम्भवतः हमारे क्षेत्र में बाहर से लौटने वाली प्रवासी सबसे अधिक है। हर गांव घर में चिकित्सा विभाग की टीमें स्क्रीनिंग में लगी हुई है। आप भी अपने गांव कस्बे को सुरक्षित रखने में योगदान दें सकते है। आप भी होम आइसोलेशन में रखे गए संदिग्ध के बाहर निकलने पर उनकी फोटो खींच कर नीचे दिए नम्बरों पर सम्पर्क करें। जो लोग आइसोलेट के नियमों को नहीं मान कर बाहर घूम रहे हैं उनके लिए सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने अब कड़ा रुख कर लिया है। नापासर के तीन लोगों के बाद बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र के पारीक चौक निवासी एक संदिग्ध के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मीणा ने कहा कि जिन संदिग्धों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है, उन्हें घर से बाहर निकलना ही नहीं है। अगर वह ऐसा करते हैं तो उसे अपराधिक कृत्य मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। होम आइसोलेशन के लिए जिनको भी कहा गया है उनके घर के आगे नोटिस भी लगाया हुआ है। मीणा ने आमजन से अपील की है कि अगर आपके आस पास रहने वाला कोई आइसोलेट व्यक्ति घर से निकले तो उसका फोटो खींच लें और हमें सूचना दें। क्योंकि ऐसा संदिग्ध आपको भी ख़तरे में डाल सकता है। अगर आपके आसपास कोई ऐसा संदिग्ध मिले तो फोटो लेकर सूचित करें। सूचना कंट्रोल रूम 0151-2204989 पर दें या
श्रीडूंगरगढ़ कंट्रोल रूम
01565-222039 पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!