गुटका बंद की अफवाह के बाद जम कर हुई कालाबाजारी, गुटका बेचने वाली दुकानें हुई बंद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2020। कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने केवल पडौसी राज्यों से अवैध रूप से आने वालों पर नियंत्रण के लिए सीमाएं सील की है। इन सीमाओं में से अभी भी भारवाहक वाहन चलेगें एवं आवश्यक होने पर आमजन भी जिला प्रशासन की अनुमति से आना जाना कर सकेगें। लेकिन ऐसे में गुटका बंद करने की अफवाह भी फेल गई एवं बडी संख्या में गुटकाए पानमसाला के शौकिन दुकानों पर पहुंच गए। देखते ही देखते गुटका बेचने वाली सभी दुकानों पर भारी भीड़ लग गई एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड गई। भीड के अनियंत्रित होते देख गुटका बेचने वाली सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी है। करीब दो घंटे के इस माहौल में गुटके पान मसाला आदि की पहले ही आसमान छूती रेटें सीधी दुगुनी हो गई है। अब छोटे दुकानदार दुगुनी रेटों में माल बेच रहे है। अभी तक सरकार द्वारा गुटके पर बैन नहीं किया गया है लेकिन गुटकों के कारण मास्क नहीं लगाने एवं सडकों पर थुकने की शिकायतों के कारण उच्च स्तर पर इस पर विचार किया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़। गुटका बंद होने की अफवाह पर उमड़ी दुकानों में भीड़।
श्रीडूंगरगढ़। गुटका पान मसाला विकर की सभी बड़ी दुकाने हुई बन्द।