







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास में दाे पड़ौसियों के बीच का झगड़ा लगातार बढ़ रहा है एवं तीन बार हाे चुके मुकदमाें के बाद आवश्यकता है कि पुलिस एवं प्रशासन किसी बड़ी वारदात से पहले यहां काेई कार्रवाई करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग्गागास के निवासी 60 वर्षीय इब्राहिम चुनगर ने थाने पहुंच कर गुरूवार रात काे उनके साथ हुए झगड़े का मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बिग्गाबास निवासी इब्राहिम चुनगर की दुकान बिग्गाबास में चाैराहे पर है एवं दुकान के आगे इसी माेहल्ले के शाहिद बहलीम, अब्बास, सत्तार, अल्ताफ, अकरम, शहजाद खाेखर, जरीना, जैतून, पापारी पुत्री जरीना, नजमा, पापारी पुत्री सत्तार खाेखर, आबिद बहलीम, सलीम बहेलिया, सद्दाम तंवर आदि बैठे रहते है एवं देर रात तक गाली गलाैच करते रहते है। गुरूवार रात काे करीब 11 बजे इब्राहिम ने इन सभी काे अपनी दुकान और घर के आगे गाली गलाैच करने से मना करते हुए अपने अपने घर जाने काे कहा। इस पर सभी आराेपी तैश में आ गए एवं उससे मारपीट पर उतारू हाे गए। उसने डर कर अपने मकान का गेट बदं कर लिया ताे आराेपियाें सहित वहां आरिफ, खालीद, शहदाब, अरशद, राजू, फिनिया बहेलिया, ईमरान, ताैफिक, जाबिद, बाबू बहलीम, भूरिया तंवर, कलसुम, असगर बहलीम, शिमु तंवर, सद्दाम, मेहंदीहसन बहेलिया, बिट्टू बहलीम, सुपियान तंवर एंव चूरू निवासी अरमान व अन्य चार-पांच लाेगाें ने इनके घर पर हमला बाेल दिया। सभी आराेपी लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी आदि से लैस हाेकर अनाधिकृत रूप से पीड़ित के घर में प्रवेश कर गए एवं इब्राहिम के पूरे परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट में इब्राहीम के पुत्र नदीम के सर में गंभीर चाेटें आई। पीड़ितों ने शाेर मचाया ताे मौहल्ले के लाेगाें ने बीच बचाव कर छुड़वाया ताे आराेपी वहां से चले गए। जाते हुए आराेपी साेने की चैन छीन कर भी ले गए। इब्राहिम ने पुलिस काे बताया कि आराेपियाें ने उनके साथ पहले भी मारपीट की थी, जिसका मुकदमा भी दर्ज हाे रखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्र सिंह काे सुपुर्द की है।