October 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाजाराें में हर राेज सुबह भारी भीड़ आ रही है एवं काेराेना गाइडलाईन की खुल कर अवहेलना की जाती है। ऐसे में पालिका प्रशासन द्वारा भी सतत सक्रियता से बिना अनुमति वाली दुकानाें के चालान काटने, सीज करने की कार्रवाईयां की जा रही है लेकिन गाइडलाइन की पूर्ण पालना के लिए पुलिस, उपखण्ड एवं पालिका तीनाें प्रशासन के संयुक्त प्रयासाें की आवश्यकता है। शुक्रवार सुबह 11 बजे के बाद अब पुन: बाजार साेमवार सुबह 6 बजे ही खुलने है एवं इस कारण शुक्रवार काे ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे में नगरपालिका द्वारा शुक्रवार सुबह चालान काटने एवं दुकानें सीज करने की कार्रवाई की गई। पालिका एसआई हरीश गुर्जर, लिपिक जितेन्द्र भाेजक ने बताया कि सिंधी कटले में एक मिठाई की दुकान खुली पाए जाने पर 1 हजार रुपए का चालान किया गया एवं हाईस्कूल राेड पर एक साईकिल स्टाेर खुला पाए जाने पर 5 हजार का चालान काटते हुए उसे सीज किया गया। इस साईकिल स्टाेर काे पहले भी गाईडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया था एवं उस समय समझाईश कर छोड़ दिया गया था। पालिका की कार्रवाई अभी लगातार जारी है एवं गुरूवार काे भी 1000, बुधवार काे 3500 रुपए के चालान काटे गए थे। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि अपने कदमों को कुछ दिन के लिए घरों में थाम लीजिए क्योंकि कोरोना अभी थमा नहीं है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकान सीज की गई व चालान काटा गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका प्रशासन की कार्रवाई में काटे गए चालान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!