खाने में स्वाद नहीं आ रहा या सूंघने की शक्ति कम हो रही हो तो सचेत हो जाएं ये कोरोना के नए लक्षण है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2020। भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने चौकाने वाली जानकारी दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के लक्षण केवल मात्र बुखार,जुखाम या खांसी जैसे लक्षण ही नहीं अपितु इनके अलावा कुछ नए लक्षण भी जांच में सामने आएं हैं। पता चला है कि कोरोना के लक्षणों में अब सूंघने की क्षमता में कमी और खाने पीने में स्वाद में कमी भी कोरोना के लक्षण हैं।