बीकानेर में 9 पॉजिटिव

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2020। बीकानेर में आज दिन भर की शांति के बाद शाम को कोरोना का महाविस्फोट हुआ 9 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इनमें से सात मौहल्ला व्यापारियन क्षेत्र से हैं। एक रेजीडेंट डॉक्टर भी है। इन नौ को मिलाकर कोरोना पॉजीटिव संख्या 130 हो गई है।