सीआई विश्नोई ने 52 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार कर डाला हवालात में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2023। सीआई अशोक विश्नोई ने 2018 मे दर्ज हुए एक मामले में कार्रवाई करते हुए 52 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में पांच साल बाद 40 वर्षीय गन्नी मोहम्मद पुत्र घिसे शाह निवासी पड़िहारा को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है। विश्नोई ने बताया कि रिटायर्ड फौजी अशोक कुमार यादव ने मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी पड़िहारा निवासी गन्नी मोहम्मद काजी पुत्र घिसे शाह काजी ने बेनीसर रोही में जमीन का सौदा 52 लाख में किया था। आरोपी ने जमीन दिखाई दूसरी व विक्रय समय उसने दूसरी जमीन मिली। पार्थी ने आरोपी को 25 लाख साईं पेट दिए थे वो भी उसने वापिस नहीं दिए थे। आरोपी हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की शरण में भी गया परंतु उसकी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया और सीआई ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरोपी को किया सीआई ने गिरफ्तार।