श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2020। पूरे उपखंड में टिड्डियों ने तबाही मचा दी है। करोड़ो की संख्या में टिड्डियां खेतों में बैठी है और ये पीले रंग की टिड्डियां फाके को पैदा करेगी जो पंख नहीं आने तक खेतों में ही रहेगा और फसलों का काल बन समूल नाश कर देगा। हालांकि क्षेत्र में कृषि विभाग व प्रशासन इन्हें नियंत्रण के प्रयास कर रहे है परन्तु अब इनके प्रयास नाकाफी लग रहे है। क्षेत्र के किसान दिन भर विभाग सहित सभी जिम्मेदारों को फोन कर कर के इनसे निजात दिलवाने की मांग कर रहे है। किसान स्वयं भी पुरजोर प्रयास कर रहें है पर टिड्डियां का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सरकारी संसाधनों की घोर कमी नजर आ रही है और सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। आज गांव धीरदेसर चौटियान, गांव जाखासर, गांव जेतासर में बड़े बड़े दल पहुंचे। आज धीरदेसर चौटियान में टिड्डियों का नजारा देख कर हर कोई अचंभित हो गया तथा हर किसी के मुंह से यही निकल रहा है कि काल आग्यो है काल। किसान सांवरमल सहू, हड़मानाराम ने बताया कि गांव की अगुणी रोही में ये दल बैठ गया है। इस बड़े दल में अनगिनत टिड्डियां है और पूरे क्षेत्र में फैल गयी है। सहू ने बताया कि गांव की रोही में मोठ, ग्वार, बाजरी की फसलों पर टिड्डी के रूप कहर बरपा है। किसान बरबाद होती फसलों को देख कर निराश है।
गुरूवार रात प्रशासन ने सालासर में टिड्डियां मारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि विभाग के साथ उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने गुरुवार रात गांव सालासर में टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम चलाया। न्योल ने कहा कि प्राकृतिक प्रकोप की स्तिथि चिंतनीय है। किसान सचेत रहते हुए आगे से आगे एक दूसरे को सूचना देवें और बैठने की। स्तिथि में प्रशासन को भी तुरन्त सूचित करें जिससे इन्हें मारने की कार्यवाही की जा सके।


