



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 29 अप्रेल 2020। लॉकडाउन में क्षेत्रवासियों के सामने सबसे बडी समस्या राशन, भोजन एवं दवाईयों की आ रही थी, ऐसे में युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राशन एवं भोजन वितरण के लिए राजनैतिक दल होते हुए राजनैतिक संबंधो को दरकिनार कर मानवता की सेवा करते हुए जरूरतमंदो को भोजन, राशन व दवाई पहुंचाई। युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सामाजिक संगठनों में अपनी भूमिका निभाई और बडी संख्या में राशन एवं भोजन वितरण के साथ घर घर दवाईयाँ पहुंचाने में जुटें है। प्रशासन द्वारा दवाईयां लेने के लिए केवल श्रीडूंगरगढ़ बाजार तक ही आने जाने की अनुमति दी गई थी। जबकी क्षेत्र में बडी संख्या में ऐसे रोगी भी है जिनकी दवाईयां बीकानेर एवं जयपुर के चिकित्सकों द्वारा चल रही थी। इन लोगों के हालात यह हो गए कि पैसे देने के लिए तैयार होने पर भी दवाईयां नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीराम बाना की अगुवाई में युवा कार्यकर्ताओं ने दवाई सेवा शुरू की। इस सेवा के तहत रियायती दरों पर बीकानेर एवं जयपुर से दवाईयां मंगवाने एवं जरूरतमंदों को निशुल्क दवाईयां प्रदान करने का लक्ष्य लिया गया।
अभी तक क्षेत्र में 890 रोगियों को बीकानेर एवं जयपुर से रियायती दरों पर दवाईयां उपलब्ध करवाई गई एवं 39 रोगियों को निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई। क्षेत्र के दूर दराज तक सभी गांवो में दवा पहुंचाने का कार्य किया गया व गरीब को फ्री दवा वितरण भी की गयी। युथ कांग्रेस से जुडे युवाओं ने बाना की अगुवाई में विभिन्न संगठनों में सक्रिय होकर भोजन एवं राशन वितरण में सहयोग किया है। विभिन्न गांवों की सुरक्षा व्यवस्था में भी कार्यकर्ता जुटें हुए है और ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिग और मास्क की अनिवार्यता भी समझा रहें है।