गोदारा की प्रेरणा से पुष्टीकर युवजन सभा श्रीडूंगरगढ ने किया समाज के लिए प्रेरणीय कार्य, आप भी जानें

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 29 अप्रेल 2020। पुष्टीकर युवजन सभा श्रीडूंगरगढ के उपाध्यक्ष धनपत देरासरी ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव मंगलाराम गोदारा की प्रेरणा से समाज में मृत्यु भोज के स्थान पर गरीबों व बेजुबानों को भोजन आदि की व्यवस्था का निर्णय लेकर समाज के लिए एक प्रेरणा दी है। सभा के अध्यक्ष देवीलाल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा के उपाध्यक्ष धनपत देरासरी की माता विमलादेवी का स्वर्गवास 20 अप्रेल को हो गया तथा मृत्यु भोज नहीं करने का नर्णय लिया गया है। यह निर्णय लेने से पहले समाज की संस्था अखिल भारतीय पुष्टीकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सी. पुरोहित, मंत्री देवीलाल उपाध्याय, दानमल व्यास, मांगीलाल देरासरी आदि से फोन पर बातचीत करके किया गया एवं समाज के अगुवाई कर रहे इन वरिष्ठ जनों ने भी यह साहसीक निर्णय लेने का मार्ग प्रशस्त किया। धनपत देरासरी ने आपणों गांव श्रीडूंगरगढ सेवा समिति के माध्यम से 151 गरीब परिवारों को मिठाई सहित भोजन का वितरण किया है। देरासरी के इस कार्य को कस्बे में सराहना मिल रही है व उपाध्याय ने युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की बात कही है।