श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास में नाबालिग पड़ौसी युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाना वाले युवक को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी अशोक विश्नाई ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि आरोपी युवक 22 वर्षीय राजूराम प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ युवती के पिता ने बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस व परिजनों ने छानबीन करते हुए युवती को बीकानेर से अहमदाबाद पहुंचते ही ट्रेन पर से ही बरामद कर लिया गया था।