October 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के भाजपा नेता किसानों की मांगों को लेकर सरकार एवं प्रशासन के पास पहुंच रहे है एवं अपने ज्ञापन भेजे है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बजट से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेज कर बजट में खेतों में जलहौज, डिग्गी निर्माण पर अनुदान देने की घोषणा करने की मांग की है। सारस्वत ने क्षेत्र में हजारों किसानों के धोरों की धरती पर टयुबवैलों से सिंचाई के लिए खेतों में जलहौज अत्यंत आवश्यक बताते हुए वर्तमान अनुदान योजना को अव्यवहारिक बताया एवं जलहौज होने से खेतों में जल बचत होने व बिजली नहीं होने व ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में भी खेतों की सिंचाई संभव बताया। सारस्वत ने इस योजना के तहत जिले में 4000 से अधिक पत्रावलियां लंबीत बताई व सरकार द्वारा फार्म पॉन्ड योजना में दिए जा रहे अनुदान को बीकानेर जिले के लिए अव्यवहारिक बताया। सारस्वत ने गत सरकार द्वारा डिग्गी निर्माण पर दिए जाने वाले अनुदान को उल्लेखीत करते हुए इस बजट में पुन: अनुदान राशि की घोषणा करने की मांग की है एवं इसके अभाव में आंदोलन की चेतावनी दी है।

पाले से खराबा 80 प्रतिशत तक, किसानों के साथ धोखा नहीं चलेगा, घेराव कर दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता लकेश चौधरी ने गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय का घेराव किया एवं पाले से हुए खराबे का उचित मुआवजा किसानों को देने की मांग की है। चौधरी ने क्षेत्र के किसानों के साथ बीमा कम्पनियों द्वारा धोखे में रख कर बोई गई फसलों का बीमा ही नहीं करने एवं जिन किसानों का बीमा किया गया है उनका भी खराबा 25-30 प्रतिशत मान कर मुआवजा नहीं दिए जाने के हालात बना दिए गए है। ऐसे में किसानों के साथ हुए इस धोखे को सहन नहीं किया जाने की चेतावनी चौधरी ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को दी है। चौधरी ने तहसीलदार राजवीरसिंह को ज्ञापन दिया एवं किसानों को हुए नुकसान का पूर्ण सर्वे करवा कर सरकार को रिपोर्ट भेजने एवं किसानों को हुए 80 से 90 प्रतिशत के खराबे का पूर्ण मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेता लकेश चौधरी ने किसानों के साथ मिल कर किया तहसीलदार का घेराव, दिया ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!