July 17, 2025
00100

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। तहसील के गांव उदरासर में एक 14 वर्षीय किशोरी ने खांसी की दवाई के भरोसे जहर का सेवन कर लिया। परिजन उसे चिकित्सालय लेकर आए लेकिन बचा नहीं पाए। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार गांव उदरासर निवासी 14 वर्षीया सावित्री पुत्री भंवरलाल ने 8 फरवरी को भूलवश दवाई के भरोसे कीटनाशक का सेवन कर लिया था। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ लेकर आए व यहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। बीकानेर में दौराने इलाज 9 फरवरी को उसकी मृत्यु हो गई। इस संबध में मृतका के चाचा श्रवणकुमार जाट ने मर्ग दर्ज करवाई है।