श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में काेराेना गाईडलाइन की पालना करवाने जुटी पुलिस के हत्थे एक युवक चढ़ गया जाे अपनी माेटरसाईकिल पर जर्दे, गुटके, बीड़ी की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने युवक काे गिरफ्तार करते हुए उससे बड़ी मात्रा में जर्दा, गुटका, बीड़ी जब्त की है। शेरूणा थानाधिकारी मनाेज कुमार ने बताया कि शुक्रवार काे नेशनल हाईवे पर पूनरासर चाैराहे पर पुलिस टीम खड़ी थी एवं आने जाने वालाें काे बेवजह बाहर घूमने पर राेक कर समझाईश करने में जुटी थी। दाेपहर करीब 1.40 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि श्रीडूंगरगढ़ की ओर से एक युवक अपनी माेटरसाईकिल पर कट्टे में डाल कर जर्दे, पुड़िया, बीड़ी की सप्लाई करने आ रहा है। युवक काे आने पर उसे राेक कर बिना कारण बाहर घूमने का कारण पूछा गया ताे युवक काेई जवाब नहीं दे पाया एवं युवक की मोटरसाइकिल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के पास से कट्टे में डाले हुए 91 पैकेट तानसेन, 20 पैकेट जाफरी के, 5 पैकेट देसाई बीड़ी के, 4 पैकेट मिराज तम्बाकु के, 6 पैकेट गणेश जर्दे के, 20 पैकेट जीकेजेड जर्दे के जब्त किए गए है। युवक की पहचान गांव गुसांईसर छाेटा निवासी रतनाराम जाट के रूप में हुई है एवं उसके खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आराेपी के पास से 14,308 रुपए भी जब्त किए गए है। पकड़े गए समान की बाजार कीमत करीब 35 हजार रुपये की है।