श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2021। जिले से बाहर के कोविड मरीजों को लेकर हमारे जिले के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल ने हाथ खड़े कर दिए है। संभाग के अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को पीबीएम ने भर्ती करने से इनकार कर दिया है। जिलाकलक्टर नमित मेहता ने चूरू, नागौर, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर मरीजों को बीकानेर पीबीएम रेफर नहीं करने को कहा है। पत्र में मेहता ने कहा कि पीबीएम में मरीजों की संख्या अत्यधिक होने के कारण पीबीएम अस्पताल अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर रहा है। मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी अपने चिकित्सा संस्थाओं को सूचित करें कि मरीजों को पीबीएम रेफर नहीं करें क्योंकि उन्हें यहां भर्ती नहीं किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी नागरिकों से अपील करता है कि कोविड के हालात देखते हुए सभी घरों में रहे जिससे सुरक्षित रहा जा सके।