September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में काेराेना श्रीडूंगरगढ़ शहर के हर वार्ड, तहसील के हर गांव ढाणी तक पहुंच रहा है एवं प्रतिदिन कई लाेगाें के सम्पर्क में आने वाले विशिष्ट जन भी संक्रमित रिपाेर्ट हाे रहे है। ऐसे में हर व्यक्ति काे अपने स्तर पर ध्यान रखना आवश्यक है और सभी को अपने घराें में ही रहने की आवश्यकता है। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर यह आ रही है कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया के निजी सुरक्षा अधिकारी कांस्टेबल रेंवतराम खिलेरी भी शनिवार सुबह की रिपाेर्ट में काेराेना संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। इनके अलावा श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, जाखासर के पूर्व सरपंच रतनसिंह राठाैड़, गांव बाना के शिक्षक नेता एवं वीर तेजा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मास्टर प्रभूराम बाना आदि शुक्रवार काे संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना पहले ही काेराेना संक्रमण से ग्रसित है। ऐसे में अब काेराेना चारों ओर बढ़ रहा है अब तो आवश्यकता है कि आमजन सामूहिक समाराेहाें में जाने से बचें एवं आगामी कुछ दिनाें के लिए अपने घराें से बाहर ना ही निकलें, बाहर किसी के भी सम्पर्क में नहीं आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!