April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 1 जनवरी 2020। आज तहसील के सामने महिलाएं बच्चों सहित अपने घर के पट्टे बनवाने के लिए अतिक्रमण अभियान के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुई। गृहणियों ने कांग्रेस सरकार होश में आओ के नारे बुलंद किये। आज गृहणियों ने बस्ती के लोगों के साथ अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए जुलूस निकाला।
महिलाएं 24 दिसम्बर से चल रहे आंदोलन में शामिल होते हुए बोली हम बच्चों सहित कहाँ जाए, हमे उजाड़ने का हक़ नहीं है प्रशासन को। विदित रहे 23 दिसम्बर को प्रशासन ने वीर तेजा कॉलोनी में अतिक्रमण से 45 बीघा भूमि मुक्त करवाई थी।
प्रशासन की इस 45 बीघा भूमि पर प्लाट खरीदने वाले लोगों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के सातवें दिन आज धरनास्थल से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय विरोध जुलूस निकाला गया एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को दिया।

गोरक्षनाथ बस्ती, वीर तेजा कॉलोनी संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में इन कॉलोनियों में भूखण्ड खरीदने वाले लोग शामिल हुए। राजनेताओं द्वारा पालिका भूमि पर कॉलोनियों काटने के विरोध में उन पर कार्यवाही करने की मांग की एवं यहां पर भूखण्ड खरीद करने वाले लोगों को अब वहीं बसने देने की मांग की गई। ज्ञापन में इन लोगों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान घरेलू सामान लूट कर ले जाने का आरोप भी प्रशासन पर लगाया है। धरनार्थियों की अगुवाई पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, पूर्व पार्षद शिव तावणियां ने की एवं इस दौरान रतनसिंह, विक्रमसिंह, दौलतसिंह, मोहनसिंह, ओमप्रकाश बाना, छोटूराम आदि ने आंदोलन को तेज करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!