क्षेत्र के मूंग और मूंगफली की सरकारी खरीद में किसानों के लिए अच्छी खबर आई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जनवरी 2020। पूरे प्रदेश में मूंग और मूंगफली की सरकारी खरीद में किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। राज्य के 130 केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 फीसदी बढ़ा दिया गया है। किसान शुक्रवार से पंजीयन करवा सकते हैं। राज्य में किसानों से अब तक 1376 करोड़ रुपए के मूंग और मूंगफली की खरीद की जा चुकी है। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने बुधवार को बताया कि अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चूरू, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, टोंक, झुंझुनूं एवं जैसलमेर जिलों में क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुसार कुछ केन्द्रों पर पंजीयन पूरा हो चुका है। मूंग एवं मूंगफली के अधिक उत्पादन की स्थिति में 130 केन्द्रों पर पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ाया गया है। 3 जनवरी यानि शुक्रवार से इन जिलों में पंजीयन पुनः प्रारम्भ हो जाएगा। इन 16 जिलों में से जालोर एवं दौसा केन्द्रों पर केवल मूंगफली का पंजीयन तथा शेष 14 जिलों में किसान मूंग एवं मूंगफली दोनों का पंजीयन करचा सकते है।

अब तक इतना पंजीयन

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 लाख 55 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए पंजीयन करवा लिया है। मूंग के लिए 1 लाख 32 हजार 260 किसानों ने पंजीयन कराया है। इस निर्णय से मूंग एवं मूंगफली के 130 केन्द्रों पर 17 हजार 787 किसानों को फायदा मिलेगा। इसमें मूंग के 88 केन्द्रों पर 11 हजार 708 तथा मूंगफली के 42 केन्द्रों पर 6 हजार 79 किसानों का पंजीयन होगा।

किसानों से हुई इतनी खरीद
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रजिस्ट्रार सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि राज्य में मूंग एवं मूंगफली की 228 केन्द्रों पर 31 दिसम्बर तक 1 लाख 13 हजार 897 किसानों से 2 लाख 24 हजार 577 मीट्रिक टन की मूंग एवं मूंगफली की खरीद हो चुकी है। जिसकी राशि 1376.08 करोड़ रुपए है। 94 हजार 014 किसानों को 1137.52 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।