May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2022। लखासर पटवार हलके को सूडसर उपतहसील में मिलाने के विरोध में चल रहे आंदोलन में संयुक्त संघर्ष समिति का धरना गांव लखासर में हाईवे के किनारे मंगलवार को आज 16वें दिन भी जारी रहा। धरने पर स्वाभिमान सभा आयोजित की गई जिसमें पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रधान पति केशराराम गोदारा, आरएलपी नेता विवेक माचरा, कांग्रेस नेता नौरंगलाल चाहर, ओमप्रकाश सारण बिग्गा, सत्यनारायण चौधरी, श्रीडूंगरगढ, संरपच भंवरलाल राजेडू, पूर्व संरपच पेमाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य प्रेम भादू शेरूणा आदि भी पहुंचें। सभा को संबोधित करते हुए मंगलाराम गोदारा ने लखासर को सूडसर के बजाए श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में रखने की मांग को जायज बताते हुए सरकार तक आवाज पहुंचाने की बात कही। उन्होंने सरकार के माध्यम से मांग पूरी करवाने का आश्वासन दिया है। इस पर संयुक्त संघर्ष समिति ने पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के आश्वासन पर सहमत होते हुए उग्र प्रदर्शन नहीं करने एवं मांग पूरी होने तक शान्तिपूर्ण धरना देते जारी रखने का निर्णय लिया। धरने पर गांव लखासर से गोरधन खिलेरी, धन्नेसिंह तंवर, मुकेश खिलेरी, लाधुराम खिलेरी, सज्जन सिंह, गूलाब सिंह, बिसनाराम, पाबूदान सिंह, पिंकू खिलेरी, लक्ष्मणसिंह, डुंगरराम गजपुरा, ओमप्रकाश गजपुरा, गांव समंदसर से मांगीलाल गोदारा, खिंयाराम गोदारा, कूनणाराम शर्मा, राजूराम, जगदीश, रामनिवास गोदारा, गोरधन गोदारा, महावीर शर्मा, रतीराम गोदारा, हरिराम गोदारा, पोमाराम, गांव झंझेऊ से हूकमनाथ, पदम सिंह, मदन सिंह, हूकमसिंह, धन्नेसिंह, सूरेन्द्र स्वामी जोधासर, बेनीसर से संरपच सहीराम गोदारा, उत्तमनाथ, नारायणराम, मंगलाराम, ओमप्रकाश, राजन मुंड, गणेशाराम पोटलिया, रामनारायण, गांव भोजास से राजुसिंह, देवीसिंह, गांव बिंझासर से संरपच सोहनराम नेण, नानूराम नेण, तोलाराम, पुरबाराम, गांव लोढेरा से पंस सदस्य रामनारायण गोदारा, गांव माणकरासर से धन्नाराम, केसराराम, सूरजाराम, कालुनाथ, शेराराम आदि पहुंचे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर में धरने पर स्वाभिमान सभा का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!