सरपंचाई के स्वागत में पलक पांवड़े बिझाये ग्रामीणों ने, कहीं बढ़ें मदद के हाथ । देखें फोटो और वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2020। सरपंच चुनाव के परिणाम के बाद अब गांवो में उत्सव का माहौल छाया हुआ है। हारे हुए प्रत्याशियों को उनके समर्थक आर्थिक सहायता दे रहें है वंही जीते हुए सरपंचों के समर्थक जश्न मना रहे है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मोमासर में सहायता भी बड़ी है और नवनिर्वाचित सरपंच सरिता देवी का जगह जगह स्वागत भी हो रहा है। पूर्व सरपंच जेठाराम भामू के हार जाने पर उनके समर्थकों ने उन्हें 7 लाख 51 हजार की आर्थिक सहायता दी है। ग्राम पंचायत कुंतासर में मुनिराम मेघवाल के चुनाव हारने पर ग्राम वासियों ने 3 लाख 1 हजार की सहायता दी है। मोमासर में विजयी सरपंच सरिता देवी के स्वागत में परिवर्तन की उम्मीदों में बंधे ग्रामीणों ने उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए है। रविवार को गांव में राजपूत समाज ने लड्डुओं के बराबर तोल कर सरपंच का स्वागत किया। वंही आज सुबह गांव के हनुमान धोरा पर सरिता देवी को सिक्कों से तोला गया। गांव सतलेरा की रामप्यारी देवी जाखड़ के जैसलसर ग्राम पंचायत की सरपंच बनने पर उनके गांव में डीजे पर झूमते युवाओं सहित ग्रामीणों ने फूलमालाओं व रंगों से उनका स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में राजपूत समाज ने सरिता देवी को रविवार को लड्डुओं से तोला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच चुनाव हारे मुन्नीराम मेघवाल को ग्रामीणों ने 3 लाख 1 हजार की आर्थिक सहायता दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में सरपंच चुनाव हारे जेठाराम भामू को समर्थकों ने 7 लाख 51 हजार की सहायता दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर की सरपंच व उपसरपंच ने प्रसिद्ध चित्रकार बजरंग सुथार के घर जाकर सम्मान किया।

ग्राम पंचायत रिड़ी में नवनिर्वाचित सरपंच गुड्डी देवी ने पति हेतराम सहित बिग्गाजी के मंदिर में धोक लगाई और डीजे के साथ रैली निकाली गई। रैली में रंग और फूलों की बौछारों के साथ गांव की गलियों में बिग्गा जी के जैकारे गूंज उठे।