श्रीडूंगरगढ़ में धुजी धरती, हुए धमाके।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2020। सोमवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में धरती धुजने और तेज धमाके सुनाई देने से क्षेत्र वासी सकते में आ गए हैं। शाम को करीब 6.45 बजे एक के बाद एक 4-5 धमाके सुनाई दिए और धमाकों के दौरान दुकानो के शटर, घरों में कांच की खिड़कियां आदि कांपने लगे। इस दौरान भूकम्प की आशंका से लोग घरों से बाहर निकल आये। लोगो ने आसपास सकुशलता पूछने के लिए फोन किये। हालांकि इस संबंध में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नही दी गयी है। लेकिन तेज धमाकों से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। धमाकों के बारे में लोग तरह तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।