श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मार्च 2020। क्षेत्र के बाजारों में वाहनों की भीड़ को रोकने एवं सामान लेने के नाम पर घुमाई करने वाले लोगों को घरों में ही रखने के लिए प्रशासन ने सख्ती करते हुए बाजारों में वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के निवासियों को तो आवश्यक कार्य होने पर बिना वाहन लिए पैदल ही घरों से निकलने की अनुमति दी गई है लेकिन दिक्कत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने वाहन लेकर शहर तक पहुंच रहे है। ऐसे में प्रशासन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच को अपनी पंचायत की जिम्मेवारी निभाने की अपील करते हुए सरपंच की अनुशंषा पर प्रत्येक गांव में एक मालवाहक गाडी को एवं एक मेडिकल इमरजैंसी की गाड़ी को अधिकृत किया है। प्रत्येक पंचायत में से ये दो गाडियां ही अब श्रीडूंगरगढ़ की और आ सकेगी। इनके अलावा आने वाली गाडियों को सीज किया जाएगा एवं गाडियों में श्रीडूंगरगढ़ आने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।