April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मार्च 2020। क्षेत्र के बाजारों में आवश्यक सामान लेकर आने का बहाना कर बाजारों में बढ रही भीड़ से परेशान प्रशासन अब सख्ती से नए प्रयोग कर रहा है। स्थानीय प्रशासन भी बाजारों में हो रही भीड़ के लिए गंभीर है एवं जनता द्वारा समझाईश के बाद भी नहीं मानने के कारण सख्त कदम उठाने को विवश हो रहा है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि सब्जी एवं राशन लाने के लिए केवल पैदल या साईकिल पर ही जाने के आदेशों के बाद भी बड़ी संख्या में लोग वाहनों में घूम रहे है। ऐसे में बाजारों में हो रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन अब सख्त होने को मजबूर हो रहा है। इस संबध में शुक्रवार को प्रशासन ने व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर शनिवार से बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को रिटेलिंग नहीं करने एवं होम डिलेवरी करवाने के निर्देश दिए है। न्यौल ने बताया कि राशन, सब्जी, मेडिकल, दुध आदि के लिए विक्रेताओं को होम डिलेवरी करवाने को कहा गया है। इसके लिए व्यापारी व्यापार मंडल के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर गाडियों के परिवहन की विशेष अनुमति ले सकेगें। न्यौल ने बताया कि बिना अनुमति के घरों से बाहर घूमने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि प्रशासन के निर्देशों से व्यापारियों को अवगत करवा दिया गया है एवं जो भी व्यापारी अपना पास बनवाना चाहेगा व्यापार मंडल उसके सहयोग में तत्पर है।
विदित रहे कि लॉकडाउन के बाद भी गत तीन दिनों में हजारों की संख्या में प्रवासी नागरिक वैध एवं अवैध तरीके से क्षेत्र में पहुंचे है। इनमें से सभी लोगों की तो स्क्रिनिंग तक नहीं हो पाई है। कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से अपने घरों तक आए इन हजारों लोगों में से कोई एक भी वायरस का संवाहक बना तो वायरस को क्षेत्र में प्रवेश मिल जाएगा एवं अगर वह व्यक्ति अपने परिजनों के सम्पर्क में रहता है एवं उसके परिजन गांव में अन्य लोगों के सम्पर्क में आते है तो यह संक्रमण कुछ ही दिनों मे पूरे क्षेत्र के लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसी भयावह स्थिति में हम सभी की जिम्मेवारी है कि यहां लौटे प्रवासी नागरिकों को घरों में भी पूर्णतया अकेले में रखे एवं उनके परिजन भी घरों से बाहर नहीं निकले। आम लोगों से भी यही अपील है कि आप सभी अपने अपने घरों में ही रहे एवं खेलने, हथाई करने आदि के नाम पर सामूहिक बैठकें नहीं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!