टाइम्स में प्रकाशन के बाद बुझी ग्रामीणों की प्यास, ग्रामीणों आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स जनता की समस्याओं को उठाने व जिम्मेदारों के कानों तक पहुंचाने के ईमानदार प्रयास करते हुए क्षेत्र में चौथे स्तम्भ की भूमिका कर्तव्यनिष्ठा से निभा रहा है। गांव सातलेरा के ग्रामीण गांव के एकमात्र ट्यूबवेल के खराब होने से 8 दिनों से भारी परेशानी का सामना कर रहें थे। ग्रामीणों सहित बेसहारा पशुओं के लिए गर्मी में कंठ तर करने का कोई उपाय नहीं रहा और ऐसे में कोरोना के 2 संक्रमितों का गांव में सामने आना कोढ़ में खाज का काम कर गया। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से महामारी काल में जन-मन आक्रोशित हो रहा था। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने ग्रामीणों के दर्द को साझा करते हुए प्यास का महत्व जाना और बुधवार को नोकरशाही के लिए शर्मनाक बताते हुए खबर का प्रकाशन प्रमुखता से किया। ग्रामीणों ने बताया कि खबर प्रकाशित होते ही तुरन्त जलदाय विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में मशीन भेज कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास प्रारंभ कर दिए। गांव में बुधवार देर रात को ही नलकूप से पाइप निकालने का काम शुरू हो गया और गुरुवार को दोपहर तक नलकूप में आई तकनीकी खामी को दूर करके पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई। ग्रामीणों ने गदगद भाव से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जताया। बता देवें क्षेत्र के 60 हजार नागरिक टाइम्स के साथ जुड़ चुके है और आप भी अपने क्षेत्र के प्रामाणिक और विश्वसनीय खबरों के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़े क्योंकि टाइम्स के पाठक ही टाइम्स की ताकत है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में पेयजल आपूर्ति बहाल होते ही बेसहारा पशु कंठ तर करने पहुंचे।