श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अप्रैल 2021। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सरदारशहर रोड़ पर दो मोटरसाइकिल आपस मे आमने सामने टकरा गई ओर टक्कर में दोनों पर सवार लोगो को चोटें आई है। प्रपात जानकारी के अनुसार हादसे में लिच्छूराम मोट निवासी कालुबास व रूपाराम नाई निवासी सुरजनसर हाल श्रीडूंगरगढ़ घायल हुए हैं। जिन्हे वहां से गुजर रही निजी गाड़ी से ओर आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया। दोनो जनो को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है। घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी हल्की चोटे आई है।