April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ में कोवों का मरना जारी है और आज गांव शेरूणा में एक उल्लू की प्रजाति का पक्षी उड़ते हुए नीचे आकर गिर गया और उसके मरने से आस पास के किसान आंशकित हो गए। गांव शेरूणा के नारसीसर गांव की रोही में एक बड़ा सा उल्लू जैसा दिखने वाला पक्षी सहीराम जाखड़ के खेत में गिरा और पशुपालन विभाग को सूचना देने पर कर्मचारी ने मौके पर पहुंच कर उसे जांच के लिए उठा लिया। आज शहर श्रीडूंगरगढ़ में आड़सर बास में लखोटिया कुएं के पास स्थित राजेन्द्र सोनी के मकान के पास भी एक कोवा अचानक गिरा और उसके भी प्राण पखेरू उड़ गए। मौहल्लेवासी बर्ड फ्लू की आशंका से घबरा गए और उसे बिना छुए विभाग को फोन कर सूचना दी गई। रविवार को गांव उदरासर में भी दो कोवे मरे जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी व रखवाली करते हुए विभाग द्वारा मौके पर पहुंचने के बाद ही वहां से हटे। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन व कृषि मंडी में बड़ी संख्या में कौवों की मौत हो चुकी है। आसपास के गांवों में भी मृत कौवे मिले और बीकानेर से भोपाल भेजी गई जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। पशुपालन विभाग के डॉ. उत्तम सिंह भाटी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी नागरिक सचेत रहें और किसी मृत पक्षी को बिना छुए दूरी बना कर रखें। क्षेत्रवासी ऐसी कोई सूचना होने पर वन विभाग या पशुपालन विभाग, ग्राम सेवक में से किसी को सूचना देवें जिससे ये विभाग उनका निस्तारण करवा सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में मिला मृत कौवा, परेशान मोहल्ले वासियों ने सूचना दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव शेरुणा के नारसीसर गांव की रोही में उड़ते हुए गिरा उल्लू प्रजाति का पक्षी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में मृत मिले दो कौवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!