


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मार्च 2023। समाज में अपराधों को रोकने के साथ ही बहुत कुछ भला करने की जिम्मेदारी भी खाखी के कंधों पर होती है। आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई हेतराम ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपने निजी प्रयासों से एक मंदबुद्धि युवक को परिजनों से मिलवाया है। एएसआई हेतराम की पहल से एक परिवार का 21 वर्षीय खोया हुआ नौजवान करीब एक वर्ष बाद अपने परिवार से मिल पाया है। हेतराम ने बताया कि बुधवार को गांव जैतासर के पास एक संद्गिध युवक के घुमने की जानकारी मिली। युवक को हम थाने ले लाए परंतु युवक मानसिक रूप से कमजोर था। उसे समझा बुझाकर उसका नाम व पता की जानकारी की गई। युवक ने अपना नाम मोनूराज पुत्र पन्नालाल निवासी पटना बताया। वह भटकते हुए श्रीडूंगरगढ़ इलाके में पहुंच गया। पुलिस ने पटना पुलिस को सूचित कर उसके परिजनों के नम्बर लिए व उन्हें फोन कर सूचना दी। पुलिस ने तीन दिन युवक का ख्याल रखा और आज सुबह उसके परिजन पहुंचने पर युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक के परिवार ने एएसआई हेतराम का बार बार आभार जताया। हेतराम ने कहा कि पुलिस के सामने ऐसे अनेक मामले आते है जिससे हम घर के किसी सदस्य के लापता होने पर व्यक्ति के परिजनों का दर्द देखते रहते है। इस नौजवान को देखकर इसके परिजनों की चिंता आंखो के सामने आ गई। इसी कारण पुलिस ने उसे घर पहुंचाने के प्रयास किए। हेतराम ने कहा कि समाज के सभी नागरिक सहायता व सद्भाव का व्यवहार अपनाने का प्रयास करें तो अनेक समस्याओं का समाधान हो संभव है। हेतराम के इस कार्य की चर्चा आज श्रीडूंगरगढ़ में चारों तरफ हो रही है और जागरूक नागरिक उनके इस भले कार्य की प्रशंसा कर रहें है।


