April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मार्च 2023। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ अंचल में तीन बड़े धार्मिक आयोजन धूमधाम से संपन्न हुए जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। क्षेत्र के गांव बिग्गाबास रामसरा में सालासर बालाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन, गांव बापेऊ में हरिराम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह व गांव सातलेरा में हरिराम बाबा के मंदिर निर्माण हेतु नींव पूजन किया गया।

बिग्गाबास रामसरा में सालासर बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, ग्रामीणों में उत्साह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गाबास रामसरा में शुक्रवार को सालासर बालाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हुआ। पंडित राधेश्याम सारस्वत व मनोज कुमार सारस्वत ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजन करवाया। यहां रामचरित मानस के अखंड पाठ किया गया। मुख्य यजमान कन्हैयालाल जाखड़ ने सपत्नीक पूजन संपन्न किया। इस दौरान देवीलाल शर्मा, दौलतराम जाखड़, मोहनलाल शर्मा, रामकरण, हुकमाराम, मदनलाल, श्रीराम, धनराज, लक्ष्मीनारायण, मगाराम, कुन्दनदास ने सेवा सहयोग किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों व महिलाओं ने आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य यजमान ने संपन्न करवाया विधि विधान से पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हवन पूजन में शामिल हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण, किए बाबा के दर्शन।

बापेऊ में संपन्न हुआ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्रवार को गांव बापेऊ में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित कैलाश सारस्वत ने हरिराम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई। ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। धर्ममय माहौल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया व बाबा के दर्शन किए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ हवन पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य यजमान ने सपत्नीक करवाया पूजन, ग्रामीणों ने किए दर्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रात्रिकालीन सुंदरकांड व भजन कीर्तन में शामिल हुए ग्रामीण।

सातलेरा में रखी मन्दिर की नींव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में हरिराम बाबा के मंदिर की नींव रखी गयी। यहां आचार्य गौरीशंकर सारस्वत ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नींव का पूजन संपन्न करवाया। मालाराम तावनिया ने बताया कि मुख्य यजमान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पूजा अर्चना में भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर निर्माण के लिए नींव का पूजन किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य यजमान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए पूजन में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!