श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2021। आज लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें क्लब के कार्यों की जिम्मेदारी अब नए कंधों पर सौंपी गई है। क्लब पूनमचंद सुथार ने बताया कि आनंद डागा की अध्यक्षता में लॉयंस क्लब श्री डूंगरगढ़ ग्रेटर की साधारण सभा आयोजित की गई जिसमें सत्र 2021 – 22 के लिए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में लॉयन CA रवि प्रकाश शर्मा को अध्यक्ष पद सौंपा गया तथा सचिव रमेश कुमार मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष हंसराज माली मेम्बरशिप कमेटी का चेयरमैन रमेश कुमार सोनी को नियुक्त किया गया है। चुनाव के लिए महावीर माली एवं महेश राजोतिया को चुनाव अधिकारी नियुक किया गया था। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सभी सदस्यों ने बधाई दी है।