श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में शनिवार को मात्र तीन कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है। सोमवार को 45 प्लस का वैक्सिनेशन श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी, सीएचसी व गांव बाना में होगा तथा 18 प्लस का स्लॉट नहीं खुलेगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि सोमवार को जांच शिविर श्रीडूंगरगढ़, बिग्गा व सांवतसर में आयोजित किया जाएगा। आर्य ने बताया कि रेपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट किट भी सभी सीएचसी पर पहुंचा दी गई है और ये प्रारंभ भी कर दी गई है।