गर्म लू के बाद ग्रामीण इलाकों में आई धूलभरी आंधी, कहीं हुई हल्की बरसात, देखें फ़ोटो सहित खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गर्म लू के थपेड़ों के बाद धूलभरी आंधी आई व कहीं कहीं हल्की बारिश भी हुई है। हालांकि आंधी से गर्मी में कुछ राहत मिली है और हल्की बूंदाबांदी कस्बे में भी हुई है। आसमान में अब भी बादल छाए है और पश्चिमी विक्षोभ के कारण नोतपा का प्रभाव इस बार कम ही रहा है। गांव मोमासर में आंधी के बाद बरसात हुई है व गांव सातलेरा में धूलभरी आंधी ने ग्रामीणों को परेशान किया है। जैतासर, तोलियासर, जैसलसर, रिड़ी में भी तेज हवाएं चली है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में धूलभरी आंधी ने किया परेशान पर गर्मी से मिली राहत। (फोटो- नवरतन पारीक)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में मौसम हुआ खुशनुमा, आंधी के बाद हुई बरसात।(फोटो-पवन सैनी)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में धूलभरी आंधी आते हुए। (फोटो-गौरीशंकर तावनियां)