श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना का फैलाव चिन्ताजनक हालातों तक होने के बाद भी चिकित्सा विभाग ने हमें राम भरोसे छोड़ दिया है और पांच दिनों से श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना जांचे बन्द कर दी गई है। यहां गत बुधवार को हुई 33 जांचों में 20 पॉजिटिव आने के खतरनाक आंकड़े के बाद कस्बेवासी चिंतित हैं लेकिन चिकित्सा विभाग द्वारा ऐसे हालातों में कोरोना फैलाव पर नियंत्रण के लिए अधिकाधिक जांच करने के बजाय जांच बन्द कर देने के कदम से पूरा क्षेत्र सकते में है। डब्ल्यूएचओ सहित तमाम स्वास्थ्य संगठनों द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने का तरीका ज्यादा से ज्यादा जांचे कर संक्रमितों को कवारेंन्टीन करना ही बताया गया है लेकिन जांच ही बन्द कर देना प्रशासन की घोर लापरवाही मानी जा रही है। प्रशासन द्वारा श्रीडूंगरगढ़ को रामभरोसे छोड़ देने के बाद क्षेत्र की जनता में यहां के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी रोष पैदा हो गया है। यहां के किसी भी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों सहित विभिन्न पदों पर सक्रिय राजनेता श्रीडूंगरगढ़ में पांच दिनों से कोरोना जांच बन्द होने पर अभी तक बोले ही नहीं है। यह हालात शर्मनाक है कि क्षेत्र के प्रति इन जनप्रतिनिधियों का ज़मीर क्यों नहीं जाग रहा और वे जांच की मांग क्यों नहीं कर रहें है।