श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अक्टूबर। प्रशिक्षु आरपीएस जनरैल सिंह की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सक्रियता लगातार देखने को मिल रही है। रविवार को 24 घंटे में चोरी के मामले में खुलासे के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में मादक पदार्थ गांजे की तस्करी को पकड़ा है। रविवार रात्रि मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही में गांव कल्याणसर नया निवासी तस्कर हनुमानाराम गोदारा को गिरफ्तार करते हुए उन से एक गाड़ी जब्त की गई है। आरोपी से दो कट्टे जब्त किए गए हैं जिसमे पहला कट्टा आरोपी ने अपने हाथ मे लिया हुवा था उसमें 4.930 ग्राम गांजा ओर गाड़ी की तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के नीचे से दूसरा कट्टा बरामद किया गया जिसमें 4.170 ग्राम गांजा बरामद किया गया। कार्यवाही में कुल 9 किलो 100 ग्राम गांजा पकड़ा गया है। और पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत लाखो में बताई जा रही है। विदित रहे कि जनरैल सिंह द्वारा थानाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है।
जनरैल सिंह की टीम में ये रहें शामिल
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हैड कांस्टेबल रामफल, कॉन्स्टेबल पुनीत कुमार, विनोद कुमार, सुमेर सिंह ने गांव बाना के पास आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार बीदासर रोड़ पर गांव बाना के पास की गई इस कार्यवाही में आरोपी की गाड़ी भी जब्त की गई है।