श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ की जनता को क्षेत्र में कोरोना फैलाव रोकने और अपने परिवार को बचाने के लिए अब खुद ही आगे आना होगा। प्रशासन द्वारा जांचे बन्द कर श्रीडूंगरगढ़ को राम भरोसे छोड़ देने और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस संबंध में जांच बन्द किये 5 दिन बीत जाने के बाद भी आवाज तक नहीं उठाने के बाद श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रवासी निराश हैं। ऐसे में अब श्रीडूंगरगढ़वासियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क और 2 गज दूरी को अनिवार्य करते हुए जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को जगाने का काम भी करना होगा। आप सभी जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी, चिकित्सा अधिकारियों से जांचे शुरू करने की मांग करें और इस हेतु अपने अपने नेताओ को भी जगाने का प्रयास करें। कोरोना महामारी के संकटकाल में रैली निकाल कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करने वाले प्रशासन से जनता फोन कर पूछे तो प्रत्येक विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहा है।
जांच जरूरी क्योंकि हम सभी खतरें में है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 33 में से 20 पॉजिटिव आने के आंकड़े के बाद भी एक साथ जांचे बन्द कर देना कस्बे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। शनिवार को स्टेट बैंक में केश काउंटर पर बैठने वाले बैंक कार्मिक के कोरोना संक्रमित आने के बाद रविवार को बैंक अवकाश रहने के बाद सोमवार को भी बैंक बन्द रखा गया है। लेकिन दूसरी और उस बैंककर्मी के संपर्क में आए लोगों की जांच तक नहीं किया जाना बड़े सवाल उठा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ की जनता स्थानीय प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से इस बारे में जवाब मांग रही है।