श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना महामारी के बाद चोरियों की वारदात लगातार बढ़ रही है। जलदाय विभाग के हनुमान धोरा पंप हाउस पर कार्यरत संविदा कर्मचारी पीर मोहम्मद लुहार ने कस्बे के ही टेक्सी चालक पुरुषोत्तम पारीक के साथ मिल कर पंप हाउस में चोरी कर ली। आरोपी पीर मोहम्मद की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक है और इसी दौरान करीब शाम 4 बजे ऑटो चालक पुरषोत्तम पारीक निवासी श्रीडूंगरगढ़ को बुला लिया और दोनो जनो ने कार्यालय में सैम्पल टेस्ट लेबोरेट्री के ताले तोड़ दिए। दोनों आरोपियों ने लेबोरेट्री में से फ्रिज व लोहे का सामान चोरी कर लिया और ऑटो में लादकर ले जाने लगे। तभी वहां विभाग का कर्मचारी परमेश्वर लाल शर्मा नलकूप जांच करने पहुंच गया। विभाग का सामान चोरी करते देख शर्मा ने जेईएन प्रीतम सिंह को सूचना दी। प्रीतम सिंह ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर दोनों को रोका व उच्चाधिकारियों सहित पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की टीम मौके पर पहुंची और सामान बरामद कर दोनो आरोपियों को थाने ले आये। शिवराण ने बताया 380 में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता देवें पीएचईडी के सामानों की बार-बार चोरी हो रही है। कुछ दिन पूर्व भी गांव लखासर व बेनिसर में भी ट्यूबवेल केबल चोरों ने चोरी कर लिए थे। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए टेक्सी को जब्त किया है।


