श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2021। तहसील के गांव कल्याणसर नया के एक खेत में अपनी ढाणी में रह रही एक महिला ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तंग परेशान करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दी थी।श्रीडूंगरगढ़ थाने के हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि मामले में गांव के ही 25 वर्षीय युवक किशनलाल नायक को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ के लिए थाने बुलाया। थाने बुलाने पर युवक आग बबूला हो गया ओर थाने में ही उत्पात मचाने पर उतारू हो गया। इस पर युवक को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]