श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में अवैध शराब बेचते हुए पकड़े जाने की पुलिस कार्रवाईयां लगातार हो रही है। शनिवार देर रात बेनिसर में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तारी के बाद आज रविवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के झंवर बस स्टैंड पर भी अवैध शराब पकडी है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एएसआई बीरबलराम ढाका ने झंवर बस स्टैंड के पास होटल सेंट्रल पॉइंट के सामने कस्बे के मोमासर बास निवासी रतनलाल प्रजापत एक कट्टा लिए खड़ा था। पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग छुटा। आरोपी से मिले कट्टे में 23 पव्वे अवैध देशी शराब और 20 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के मिले है जिन्हें जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply