श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 सितबंर 2020। कस्बे में लंबे समय से शिथिल पड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने में पहल करते हुए थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने नागरिकों से यातायात नियमों की पालना की अपील की है। वहीं नागरिकों के लिए सूचना है कि अब कस्बे में अपनी मर्जी से वाहन खड़े करने वाले व बिना मास्क व बिना हेलमेट घूमने वालों के चालान काटे जा रहें है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण कस्बे में यातायात व्यवस्था सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहें है। पुलिस प्रशासन थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में बिना हेलमेट पहने युवाओं को रोक कर चालान काट रही है और बीना मास्क पहने घूमने वालों के चालान भी काटे जा रहे है। शिवराण ने बताया कि सोमवार को कस्बे में एमटी एक्ट के तहत 17 वाहनों के चालान काटे गए और 3 बीना मास्क के चालान काटे गए। शिवराण ने बताया कि ये मुहिम कस्बे में लगातार जारी रहेगी और क्षेत्रवासी यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी भी कस्बेवासियों से समझाईश कर रहे है कि वे नियमों का पालन करें। आज सुबह से ही कस्बे के घूमचक्कर पर पुलिस के जवान बीना हेलमेट दोपहिया चालकों को रोक रहें है और चालान काट रहें है। आज सुबह टीएसएस अस्पताल के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण एक एम्बुलेंस को अस्पताल के आगे आने के लिए जगह नहीं मिली जिससे परेशान नागरिकों ने लिखित शिकायत तो नहीं कि पर व्यवस्था पर रोष प्रकट किया। कस्बे वासी अपनी जिम्मेदारी समझे, ये हालात हमें बहुत कुछ कह रहे हैं, किसी की जिंदगी हमारी लापरवाही से खतरे में हो तो हम सभ्य कैसे…? बाजार की गलियों में या अस्पताल के आगे अपनी गाड़ियां पार्क करने वालों को अब अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी
Leave a Reply