क्षेत्र के प्रगतिशील गांव में 26 घंटो से बिजली व्यवस्था ठप्प, काम धंधे सभी रूके, फोन भी चार्ज नहीं

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 सितबंर 2020। क्षेत्र के प्रगतिशील गांव लिखमादेसर में 24 घंटों से बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ी है और गांव में सभी उद्योग-धंधे ठप्प हो गए है व ग्रामीणों के फोन भी चार्ज नहीं रहें है। लिखमादेसर में 33 केवी जीएसएस पर सबसे बड़ा ट्रान्सफार्मर खराब होने से गांव के कृषि कुओं पर व घरेलू कनेक्शनों की बिजली बंद पड़ी है। गांव में गोटा मूंगफली की मिल्स, लकड़ी हैंडीक्राफ्ट, बैल्डिंग, कृषि औजारों के सभी कारखाने बंद पड़े है। ज्ञात रहे लकड़ी हैंण्डीक्राफ्ट का काम लिखमादेसर में उच्च स्तर पर हो रहा है तथा कई तरह के कारखानों में यहां कार्य होता है। घरों में और कृषि कुओं पर बिजली बंद होने से चारा, पानी, बिलोने, करने संबंधी कार्यों को करने में समस्या खड़ी हो गई है। लिखमादेसर गांव कृषि प्रधान है और कृषि कुएं बंद पड़े है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात अच्छी होने के कारण फसलें आज का दिन बिना पानी झेल सकती है परन्तु शीघ्र बिजली ठीक होना भी आवश्यक है। विभाग को संज्ञान लेकर इस पर कार्यवाही करें। सरपंच प्रतिनिधि मुकननाथ सिद्ध ने बताया कि बिजली नहीं होने से ग्रामीण बहुत परेशान हो रहे है और विभाग से निवेदन है कि शीघ्र व्यवस्था को सुचारू करें अन्यथा ग्रामीणों में रोष की स्थिति बन रही है।