श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 मार्च 2020। ग्राम पंचायत लखासर में नव निर्वाचित सरपंचो ने एकजुट होकर अपने क्षेत्र में शिक्षा स्तर को बढाने का प्रण लिया। आज गांव लखासर में नवर्निवाचित सरपंचो का ओमप्रकाश लौहारा द्वारा सम्मान किया गया। लौहारा ने ग्रामीणों सहित सरपंचों का साफा व फूलमालाओं सहित सम्मान किया व कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में राजनीतिक एकता के साथ विकास करने का आव्हान किया। समारोह की अध्यक्षता जोगाराम कड़वा ने की और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर एकलव्य युवा विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम फौजी रहें। विशिष्ट अतिथि ईमीचंद नायक, सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धनराम खिलेरी लखासर, वीर एकलव्य युवा विकास समिति के शहर जिलाध्यक्ष भानीराम, नोखा देहात मंडल अध्यक्ष रामकुमार जाखटिया, मिडिया प्रभारी दीनदयाल, जैतासर सरपंच सहीराम, उतमामदेसर सरपंच रेवंतराम, कल्याणसर सरपंच ताजूराम, लिखमीसर सरपंच केशुराम, कुंतासर सरपंच ओंकारराम, अमरसर सरपंच हरीराम, साजनसर सरपंच प्रतिनिधि राकेश का सम्मान किया गया।
गांव गुसाईंसर बड़ा में सरपंच का सम्मान
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। ग्राम पंचायत गुसाईंसर बड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच सत्यनारायण सारस्वत का आज ग्रामीणों ने सम्मान किया। गांव के हरीश सारस्वत ने बताया कि गांव के मघाराम सोनी द्वारा सरपंच को साफा पहनाया व सोनी ने गांव के विकास के लिए सरपंच से अपील की। समारोह में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने भी भाग लिया व ग्रामीणों से गांव में एकजुटता से विकास कार्य करने की अपील की।

