श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2020। तहसील के गांव सातलेरा में 33 केवी जीएसएस पर नियुक्त कार्मिक राकेश कस्वा का शव करंट आने की दुर्घटना के 12 घंटे बाद भी पोल ओर तारो पर लटका हुवा है। दिन भर चले घटनाक्रम में कई दौर की वार्तायें असफल रही और अब आंदोलकारी मौके पर धरने की रणनीति बना रहे है। मौके पर दिन भर आंदोलनकारियों ने मृतक के आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नॉकरी, दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही ओर ठेकेदार कंपनी का ठेका निरस्त करते हुए ब्लैक लिस्ट करने की मांगों पर अड़े रहे।
शाम करीब 5 बजे सूरतगढ़ से जाट नेता हनुमान मील भी मौके पर पहुंचे और वार्ता का दौर फिर शुरू हुवा। लेकिन स्थानीय प्रसाशन के पास 8न मांगो के संबंध में घोषणा का अधिकार नही होने के कारण वार्ता फिर असफल रही। वार्ता में आंदोलन कारियो की ओर से विधायक गिरधारी महिया, विवेक माचरा, जसवीर सारण, भीखाराम जाखड़ आदि शामिल हुए और प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी राकेश न्यौल, तहसीलदार मनीराम खीचड़, सीओ धर्माराम गीला, सीआई सत्यनारायण गोदारा आदि ने समझाइश की। मौके पर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी नही पहुंचने के कारण भी लोगो मे रोष रहा। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, कुभांराम सिद्ध सहित भाजपा नेता भी मौके पहुंचे।