श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2020। सातलेरां 33 केवी जीएसएस पर हुए हादसे में मृतक कर्मचारी राकेश कुमार कस्वां के शव को घटना के करीब 11 घंटों बाद शव को तारों से उतारा गया। शाम ढलने पर आंदोलनकारियों ने मानवीयता के नाते शव को उतारने की सहमती दी एवं शव उतारने के बाद शव को लेकर जीएसएस पर ही धरना शुरू कर दिया। बाद में रात्रि करीब 8 बजे प्रशासन एवं आंदोलनकारियों के मध्य हुई वार्ता मे सहमति बनी एवं शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया है। वार्ता में दस लाख रुपए का मुआवजा, दोषी अधिकारियों एवं कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही, भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होने के लिए क्षेत्र के समस्त 108 जीएसएस पर सर्वे कमेटी बनाने का समझौता हुआ है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल के प्रयासों से हुए समझौते में क्षेत्र के किसानों द्वारा भी आपसी सहयोग से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने एवं कार्मिकों द्वारा भी आपसी सहयोग से सहायता देने का निर्णय लिया गया है। वार्ता मे प्रशासन की और से न्यौल सहित थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा, निगम एक्सईएन एमके माथुर भी उपस्थित रहे एवं जनप्रतिनिधि विधायक गिरधारीलाल महिया, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, विवेक माचरा, राजेंद्र बापेऊ, सुरतगढ़ से आए हनुमान मील व मृतक के परिजन शामिल रहे। वार्ता मे सहमति के बाद शव को एम्बुलैंस के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया है।