श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 अप्रेल 2020। आज प्रशासन ने श्रीडूंगरगढ मे बिना पास खुलने वाली कई दुकानों को बंद करवाया और पास लेकर दुकाने खोलने की बात समझाई। राज्य सरकार ने दुकान खोलने या वाहन के लिए परमिशन देने के लिए राजकोप सिटीजन ऐप में माध्यम से पास जारी करने का प्रावधान बनाया है। हमारे क्षेत्र में नागरिकों को अभी तक इसकी पूरी जानकारी नहीं हो पाई है। आइए टाइम्स के साथ जानिए कैसे बनेगा आपका ई-पास। आप अपनी एसएसओ आई डी से राजकोप ऐप पर लॉगिन करें। राजकोप सिटीजन ऐप को प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करें। आगे पूरी प्रक्रिया इन ग्राफिक्स के माध्यम से समझे।