श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सर्वाधिक व्यस्त गली बन रहे गौरव पथ पर टूटा हुआ चैम्बर स्थानीय प्रशासन को आईना दिखा रहा है। विडम्बना है कि पुरानी प्याऊ के पास बीच सड़क पर बने ड्रेनेज के चैम्बर में हर दिन कई गाडियां फंस रही है एवं सैंकडों राहगीर इससे उलझ रहे है। बड़ी बात यह है कि प्रशासन, पुलिस एवं पालिका के दस्ते जब बाजार में चालान काटने की कार्यवाही करने के लिए निकलते है तो हर रोज इस टूटे चैम्बर के पास से ही गुजरते है। लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन बाजार में सुविधांए देने के बजाए केवल व्यापारियों से जुर्माना वसुलने में ही अपना पूरा ध्यान दे रहा है। कस्बे में सफाई, मरम्मत के नाम पर करोडों रुपए खर्च करने वाली नगरपालिका शायद इस खतरनाक चैम्बर से किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है। कस्बे के व्यापारियों, नागरिकों का सवाल है कि पालिका प्रशासन केवल रेहडियां, ठेले जब्त करने, सिफारिशों पर पुनः छोड़ने और चालान काटने का ही कार्य करेगी या शहर में कोई जरूरी सुविधा भी नागरिकों को उपलब्ध करवाएगी। सोमवार दोहपर एक बजे तक ही इस चैम्बर में दो गाड़ियां फंस चुकी है एवं तीन बाईक सवार स्लिप हो गए है। आस पास के दुकानदारों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजुद इस खतरनाक बीच सड़क खुले चैम्बर को नहीं ढका जा रहा है। हालांकि पालिका के सफाई कर्मचारियों का कोरोना संकटकाल में जगह जगह जनता ने सम्मान भी किया था। परन्तु अब बार बार शिकायत के बावजुद राहगिरों की जान के लिए खतरा बने इस चैम्बर को सही करवाने के लिए सुनवाई नहीं हेाने से बाजार में आसपास के दुकानदार नाराज है।