May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2021। सेरूणा पीएचसी में विधायक कोटे से पुरूष वार्ड का निर्माण करवाया गया व शनिवार शाम को विधायक गिरधारीलाल महिया ने उसे जनहितार्थ सौंप दिया। वार्ड के लोकार्पण समारोह में सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठौड़ सहित ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने गांव सेरूणा में दो तथा नारसीसर में एक नया ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने की घोषणा करते हुए विज्ञान संकाय प्रारंभ करवाने के लिए सरकारी स्तर पर पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया। सेरूणा सरपंच मंजू कंवर की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान समारोह में देराजसर पूर्व सरपंच दानाराम भादू, श्रीडूंगरगढ़़ पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भंवरलाल बाना, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़, मुखराम गोदारा, माकपा नगर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, डॉ. दौलतराम , हरी सिखवाल, मांगीलाल, सिकंदर अली, अशोक राणा, भिराजराम, चिमनाराम मेघवाल, शिवभगवान स्वामी,  कानाराम, शिवसिंह, मूलाराम गोदारा हजारीसिंह,खेताराम साई, सुरजाराम सुथार, नारायणराम मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा पीएचसी में नवनिर्मित पुरूष वार्ड का विधायक द्वारा शनिवार को लोकार्पण किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने विधायक का सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया भाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!