श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अप्रैल 2020। लाकडाउन के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमानजी धाम पूनरासर बालाजी मंदिर आम श्रृद्धालूओं के लिए बंद है। ऐसे में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आप सभी श्रद्धालुओं को घर बैठे पूनरासर हनुमानजी धाम एवं श्री सालासर बालाजी धाम की आरती के दर्शन अपने वीडियो के माध्यम से करवा रहा है। इसी वीडियों में श्रीडूंगरगढ़ हनुमान धोरा मंदिर में भी हनुमान जयंती के अवसर पर किए गए विशेष पूजन भी शामिल है। तो खबर में दिए गए युटयुब लिंक पर जाए एवं पूनरासर हनुमानजी एवं सालासर बालाजी की आरती का लाभ उठाएं।
आप हमारे यूटयुब चैनल को सबस्क्राईब कर आज शाम सवा सात बजे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के हनुमान धोरा मंदिर की लाईव आरती में भी शामिल हो सकते है। तो अभी चैनल को सब्सक्राइब कर अपने क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ें।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]