April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। विधानसभा में बजट पर चर्चा सत्र के दौरान विधायक गिरधारीलाल महिया ने आमजन द्वारा एक गांव से दूसरे गांव तक आने जाने का रास्ता सरकार से मांगा। महिया ने विशेष उल्लेख प्रस्ताव के तहत अपनी बात रखते हुए कहा कि रेलवे लाइन के विद्युतीकरण व रेल लाईन के प्रस्तावित दोहरीकरण के चलते रेलवे ने समपार रास्तों को बंद कर दिया है। इन रास्तों पर सालों से आवागमन होता रहा है और अब इन गांवो के ग्रामीण व आस पास के सैंकड़ो खेतों में आने जाने वाला कृषक वर्ग, विद्यार्थी वर्ग बुरी तरह से परेशान है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के दुसारणां-श्रीडूंगरगढ़, दुलचासर-सांवतसर, श्रीडूंगरगढ़-पुंदलसर, बिग्गा-बीदासर, दुलचासर-बासी महियान, दुलचासर-भोजास मार्ग पर अण्डरब्रिज का निर्माण करवाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीकानेर-रतनगढ़ रेलखंड मार्ग पर श्रीडूंगरगढ़ तहसील के अनेक गांवों को जोड़ने वाले रास्तों को रेलवे द्वारा बंद करने एवं अण्डरब्रिज का निर्माण नहीं होने से आमजन के सामने संकट खड़ा हो गया है। इन मार्गों पर अण्डरब्रिज बनने से इन गांवों के ग्रामीणों, विद्यार्थियों व किसानों को राहत मिल सकेगी और वे जान-जोखिम में डालकर रेलवे लाईन के ऊपर से आवागमन करने से बच सकेंगे जिससे हर समय हादसा होने की संभावना भी बनी रहती है। महिया ने श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों के आमजन की इस विकट समस्या की ओर सरकार से शीघ्र ध्यान देने व रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर मनरेगा व अन्य मद से अण्डरब्रिज निर्माण की राशि स्वीकृत करने की मांग की। https://fb.watch/iHf3LjkS3a/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!