May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। बालिकाओं में आयरन की कमी उन्हें अनेक प्रकार की बीमारियों की ओर धकेल देती है। ग्रामीण अपनी बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होकर उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत बनाए। बालिकाओं को मजबूत बनावें और आगे बढ़ने के मौके देवें। लड़कियों के प्रति अपनी सोच को सकारात्मक बनाए। ये आह्वान करते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बालिकाओं को पढ़ाने की प्रेरणा दी। कलाल गांव सेरूणा में आयोजित जनसुनवाई में भाग लेने आए और ग्रामीण इलाकों में आयरन की कमी से जूझ रही बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता प्रकट करते हुए ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने राउमावि व आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। जनसुनवाई में किसानों ने अघोषित बिजली कटौती बंद करवाने, वोल्टेज की समस्या का हल करवाने, सेरूणा में 220 केवी जीएसएस व 33 केवी चौथा सब स्टेशन स्थापित करने, खेल मैदान के लिए भूमि देने, पशु चिकित्सालय खुलवाने, राउमावि में सुविधाओं व 2 कक्षाकक्ष का निर्माण करवाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर में चिकित्सक की नियुक्ति करवाने व पंचायत परिसर में आधुनिक लाइब्रेरी भवन का निर्माण करवाने संबंधी ज्ञापन दिए। जिलाकलेक्टर ने संबंधित विभाग को सिफारिश भेज कर इन कार्यों के लिए प्रयास करने की बात कही। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी, तहसीलदारा राजवीरसिंह कड़वासरा, विकास अधिकारी, सहित विद्युत विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रेम भादू, पूर्व सरपंच चिमनाराम गोदारा व उपसरपंच भागुनाथ सिद्ध ने जिलाकलेक्टर का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा भी मौजूद रहें। सरपंच मंजू कंवर ने सभी का आभार जताया।
बेनीसर में मसाला उद्योग का उद्घाटन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बेनीसर में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रारंभ किए गए मसाला उद्योग का उद्घाटन जिलाकलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने किया। जिलाकलेक्टर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रयास करने की बात कही। उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी ने बताया कि बेनीसर में 150 महिलाओं को मसाला तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया है तथा नाबार्ड के आजीविका व उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत इस ईकाई को प्रारंभ किया गया है। नाबार्ड के रमेश तांबिया, राजेन्द्र प्रसाद विश्नोई सहित अनेक ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रहीं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षकों को दिए निर्देश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों से पूछे अनेक प्रश्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि का निरीक्षण किया जिलाकलेक्टर ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जनसुनवाई में शामिल हुए ग्रामीण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनीसर में मसाला उद्योग का उद्घाटन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरुणा में जनसुनवाई में शामिल हुए जिलाकलेक्टर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!