


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सर्मथन मूल्य पर खरीद के लिए नौवां केन्द्र गांव शेरूणा में स्थापित किया गया है। सरकार द्वारा पूर्व में रीड़ी, दूसारणा, बापेऊ, बरजांगसर, सोनियासर, ऊपनी, मोमासर में सात खरीद केन्द्र शुरू किए। पहली सूची में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के गृह क्षेत्र ऊपनी, दुसारणा को पास पास ही केन्द्र मिले वहीं बाद में वर्तमान विधायक गिरधारी महिया ने जोर आजमाईश करते हुए अपने गृहक्षेत्र सूडसर में क्षेत्र का आठवां खरीद केन्द्र स्थापित करवा लिया। वहीं इन सब से अलग ही गांव शेरूणा में खरीद केन्द्र स्थापित करवाने में स्थानीय राजनीति का कोई सहारा नहीं रहा एवं शेरूणा सरपंच के प्रयासों से उच्च शिक्षा मंत्री एवं कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी की अनुशंषा पर सरकार ने शेरूणा में क्षेत्र के नौवें खरीद केन्द्र को स्थापित किया है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो नोखा तहसील के गांव गजरूपदेसर में भी खरीद केन्द्र स्थापित किया गया है। गजरूपदेसर के लिए वर्तमान विधायक महिया एवं पूर्व विधायक गोदारा दोनो की अनुंशषा गई हुई थी। स्थानीय राजनीति से ऊपर उठ कर जिला एवं प्रदेश स्तरीय राजनीति के माध्यम से अपने गांव खरीद केन्द्र स्थापित करवा लेने पर शेरूणा सरपंच मंजू कंवर के नेत्तृव को ग्रामीण खासा सराह रहे है। शेरूणा में खरीद केन्द्र स्थापित होने से शेरूणा सहित नारसीसर, जोधासर, झंझेऊ, पूनरासर आदि गांवों के किसानों को अपनी उपज सर्मथन मुल्य पर सरकार को बेचने के लिए आसानी रहेगी। ग्रामीणों एवं सरपंच मंजू कंवर ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी का आभार जताया है।