June 24, 2025
WhatsApp Image 2025-05-18 at 10.39.15

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2025। निकटवर्ती बंधनाऊ दिखनादा की रोही में रहने वाले सुभाष जाट बीती रात करीब 9 बजे घर लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सुभाष को उनकी पत्नी और बच्चे घर में नहीं मिले तो उसने आस-पास पूछताछ की, पर कुछ जानकारी नहीं मिली। घर के पास खेत में बने छोटे तालाब की तरफ गया तो वहां पत्नी व बेटी का शव पानी में पड़ा था। पास ही बने टैंक (कुंड) में 2 बच्चों के शव पड़े थे। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सरदारशहर थाने के एएसआई प्रदीप मीणा मौके पर पहुंचे व घटना हत्या है या आत्महत्या की इसकी गहन जांच में जुटे है। मीणा ने बताया कि सुभाष जाट की पत्नी 25 वर्षीय जेठी व 5 वर्षीय बेटी इशिका के शव तालाब में मिले और 3 साल की बेटी आरूषि करीब 2 साल का बेटा संजय के शव कुंड में मिले। घटना के बाद चीख पुकार मच गई और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका जेठी का पीहर भादासर उतरादा गांव में है और सुभाष जाट के साथ उसका विवाह करीब 7 साल पहले हुआ था। पीहर पक्ष को सूचना दे दी गई व पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिला सहित तीन मासूमों के शव ग्रामीणों की मदद से निकाले गए, एक साथ चार शव मिलने से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।